यूपी के कई शहरों तक कोरोना वायरस की दहशत पहुंच चुकी है। योगी सरकार ने कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में यह फैसला लिया है। इस फैसले पर 20 मार्च को समीक्षा होगी जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। योगी सरकार ने अभी कोरोना को महामारी घोषित नहीं किया है। कोरोना से लड़ने के लिए हम करीब डेढ़ महीने से तैयारी कर रहे थे और हमारे पास बचाव के सारे साधन हैं। 24 मेडिकल कॉलेजों में 448 बर्थ रिजर्व्ड है। इन मेडिकल कॉलेजों में सैंपल जांच की भी सुविधा है। सीएम योगी ने कोरोना को लेकर बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं। इनमें सभी डॉक्टरों और पैरामेडिक्स कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए अभ्यस्त हों, सभी मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाए, सभी सीमाओं पर पर्याप्त सर्विलांस सिस्टम लगाया जाए?