नई दिल्ली : बेटियां जिन्होंने हमेशा दुनिया में भारत देश का मान बढ़ाया है,,, जी हां...खेलों की दुनिया में देश-विदेश में तिरंगे का मान बढ़ाकर गौरव बनने वाली बेटियों को उनका सम्मान दिलाने के लिए खेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है... मंत्रालय ने देश का गौरव बॉक्सर एमसी मैरी कॉम का नाम देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण और हाल ही में विश्व चैंपियन बनीं पीवी सिंधू का नाम पद्म भूषण के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय को भेजा है....
बता दें... अगर पद्म पुरस्कारों की कमेटी मैरी को इस सम्मान से नवाजती है तो वह यह गौरव पाने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी होंगी.... यही नहीं मंत्रालय ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, पहलवान विनेश फोगाट, पर्वतारोही ताशी और नुंग्शी मलिक, हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और ओलंपियन शूटर सुमा शिरूर का नाम पद्म श्री के लिए नामांकित किया है...इस बार मंत्रालय ने पद्म पुरस्कारों के लिए 11 नामों की सिफारिश की है....
इन महिला खिलाडिय़ों के अलावा एशियाई खेलों में दो बार के पदक विजेता और हाल ही में देश को टोकियो ओलंपिक का कोटा दिलाने वाले तीरंदाज तरुणदीप रॉय के अलावा म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सदस्य एमपी गणेश का नाम भी पद्म श्री के लिए भेजा गया है
कानपुर से ऋषभ कांत छाबड़ा