नई दिल्ली : फिल्म इंडस्ट्री में अपनी ऐक्टिंग से लोगों को Impress करने वाले ऐक्टर ... या यूं कहे कि जजमेंटल है क्या में पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाले एक्टर राजकुमार राव अब फिल्म मेड इन चाइना लेकर हाजिर हैं.,,,, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है...जो काफी मजेदार है.... रिसेंटली ही इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया...और अब आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है....फिल्म के कास्ट ने ट्रेलर लॉन्च के लिए एक इवेंट रखा..जिस दौरान वो फिल्म के बारे में बात करते नज़र आए...
बता दें कि ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है…. राजकुमार राव रघु के रोल में हैं... उनके और मौनी रॉय के बीच शानदार केमिस्ट्री देखाई गई है… सफल एंटरप्रन्योर बनने के लिए रघु चीन जाता है... जहां उनकी मुलाकात सेक्सोलॉजिस्ट बोमन ईरानी से होती है… रघु गुप्त रोग की एक ऐसी दवाई बनाती है, जो काफी कारगर साबित होती है... फिर खुलता है रघु की तरक्की का रास्ता….
ये पढ़े: फैंस को खिलाड़ी कुमार का रिटन गिफ्ट
मगर गुजराती शख्स के रोल में राजकुमार राव इंप्रेसिव नहीं लग रहे हैं... वे गुजराती टोन पकड़ने में फेल लगते हैं...मेड इन चाइना से पहले मौनी रॉय फिल्म रोमिया अकबर वॉल्टर में नजर आई थीं... वहीं राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' जुलाई में रिलीज हुई थी... फिल्म में राजकुमार राव के साथ कंगना रनौत थी... मूवी ने अच्छा बिजनेस किया था.... अब दर्शकों को एक्टर की मेड इन चाइना से बेहद उम्मीदें हैं...