अगर आप भी फेसबुक यूजर हैं तो आपके मन ये सवाल जरूर आता होगा कि दुनियाभर में कितने लोग फेसबुक यूज करते हैं. फेसबुक ने अपने वित्तीय आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उनके पिछले साल के मुकाबले इस साल में 8 फीसदी मासिक एक्टिव फेसबुक यूजर बढ़े हैं और अब मासिक एक्टिव फेसबुक यूजर की संख्या 2.38 अरब हो गई है. जबकि फेसबुक स्टोरीज इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 50 करोड़ हो गई है.
तो वहीं देनिक एक्टिव यूजर्स की वृद्धि दर भी इतनी ही तेज रही है. 2 अरब से ज्यादा लोग अब फेसबुक का इस्तेमाल करते हैंं इसमें इंस्टाग्राम, वाट्स एप या मैसेंजर का प्रयोग करने वालों को शामिल नहीं किया गया हैं. हर माह कम से कम 2.7 अरब लोग हमारे परिवार की किसी एक सेवा का उपयोग करते हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि फेसबुक स्टोरीज ने 30 करोड़ दैनिक यूजर्स का मील का पत्थर पिछले साल सितंबर में ही हासिल कर लिया था. वहीं फेसबुक ने फेक न्यूज पर भी लगाम लगाने के लिए कई और नए कदम उठाने वाली है,
जब डिंपल ने छुये मायावती पैर, मायावती ने कहा मेरा परिवार है ये...... (आगे पढ़े)
फेसबुक ने अपनी इस उपलब्धि पर बताया कि पाच साल पहले तक हम एक अरब यूजर हुआ करते थे. और अब 2 अरब से भी ज्याद पहुंच गए हैं. फेसबुक यूजर भी एक देश की आबादी से अधिक और सात में से छह महाद्वीपों से अधिक है. यह दुनिया की 7.5 अरब की आबादी के 25 प्रतिशत से अधिक है.