अब लंदन जाने के लिए आपको फ्लाइट का टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है. बस में बैठिए और लंदन पहुंच जाइए. सफर थोड़ा लंबा जरूर होगा लेकिन हवाई यात्रा से कई गुना ज्यादा मजेदार होगा. दिल्ली से शुरू होने वाली 70 दिन की यात्रा 18 देशों से होती हुई सफर पूरा करेगी, हिंदुस्तान से म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान के बाद रूस पहुंचेगी. इसके बाद यूरोपीय देश लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, फ्रांस जाऐगी...और फिर डेस्टिनेशन लंदन पहुंचेगी, अब आपने मन में ये सवाल जरूर होगा कि सफर पूरा करने के लिए वीसा और कितना पैसा लगेगा ? तो आपको बतादें की एक व्यक्ति को इस सफर के लिए 10 वीसा की जरूरत होगी. वहीं सवारियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए ये ट्रैवलर कंपनी ही आपके वीजा का पूरा इंतजाम करेगी.