भारत में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम मोदी ने इस बार होली सम्मेलन नहीं करने का फैसला किया है, वहीं दिल्ली सरकार ने बच्चों को COVID-19 से बचाने के लिए 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है, कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इंडिया की बात करें तो पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के लगातार कई मामले सामने आए हैं. पेटीएम में काम करने वाले एक कर्मचारी की इस वायरस से संक्रमण की खबर मिली है, जिसके बाद पेटीएम ऑफिस को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, हालांकि इस बंद का उनके कामकाज पर असर नहीं होगा. बता दें, संक्रमित शख्स कुछ दिनों पहले ही इटली से वापस लौटा था,
वहीं कुल मामले की बात करें तो 29 में से 17 जयपुर में, एक दिल्ली में, आगरा में छह और तेलंगाना में एक केस सामने आया है. इससे पहले केरल में तीन मामले सामने आए थे. हालांकि इन तीनों को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया