उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सदर विधायक अदिति सिंह की दादी ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि अदिति और उनकी बहन उन्हें प्रताड़ित करती हैं। संपत्ति के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। बुजुर्ग ने डीएम को पत्र लिखकर अपनी और अपने छोटे बेटे की सुरक्षा की मांग की है। कमला सिंह ने डीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि वह पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की मां और वर्तमान विधायक अदिति सिंह की दादी हैं। उन्होंने लिखा, 'मेरे बेटे अखिलेश कुमार सिंह की अकाल मृत्यु के बाद मेरी बहू वैशाली सिंह, पोती अदिति सांह और देवांशी सिंह मुझे 30 दिसंबर 2019 की सुबह आकर मेरे कमरे में मुझे डराया धमकाया। मेरे नाम जो भी जमीन है उसको अपने नाम करने का दबाव बनाने लगीं। मेरे कमरे का रखा सामान तोड़फोड़ डाला। कमला ने पत्र में लिखा है, 'मैं एक 85 साल की बुजुर्ग महिला हूं। मैं बहुत दुख से गुजर रही हूं। मैं उनकी नाजायज शर्तों को नहीं मान रही हूं तो तीनों मुझे अलग-अलग तरीके से परेशान कर रही हैं।