मौसम की मार से परेशान रहने वाले किसान की मुश्किलें अब बिन मौसम बारिश ने खड़ी कर दी है, बेमौसम बारिश और ओलवृष्टि से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में किसानों की हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं, बारिश और ओलवृष्टि से खेतों में गिरी पड़ी फसलों को देखकर किसान बेहाल हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि जनहानि, पशुहानि और मकान क्षति से प्रभावित लोगों को तत्काल सहयता दें,
वहीं, प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि सभी बीमित किसान, जिनकी फसलों को ओला, वर्षा व जलभराव से नुकसान हुआ है, वे उसकी सूचना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित समय 72 घंटे में उपलब्ध करा दें।