मनोरंजन
"वाराणसी में होगा अब 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान'
नई दिल्ली : लगता है एक्टर आयुष्मान ने कसम खा ली है कि वो अब अपने हर एक फिल्म के जरिए फैंस को एंटरटेन कर के ही छोड़ेंगे...हीट फिल्मों के लिस्ट में आयुष्मान ने जो स्पीड पकड़ी है.... शायद ही कोई और एक्टर पकड़ पाए.... एकदम यूनिक स्टोरी और उसपर कॉमेडी करने की कला पकड़े हुए आयुष्मान सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं.... आने वाली फिल्म Subh Mangal Zayada Sawadhan का टीजर सामने आया है,... जिसमें इस फिल्म के सभी अहम किरदारों की झलक नजर आ रही हैं.... पहले बरेली, फिर मेरठ, उसके बाद कानपुर, मथुरा, लखनऊ और अब वाराणसी.... बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्में धीरे धीरे उत्तर प्रदेश के शहरों की नई नवेली कहानियां लगातार बन रही हैं.... फिल्म ड्रीमगर्ल की कामयाबी का आनंद ले रहे आयुष्मान खुराना उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर वाराणसी पहुंच चुके हैं और यहां वो अपनी हिट फिल्म शुभ मंगल सावधान की सीक्वेल शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूटिंग शुरू करेंगे.... आयुष्मान के पास इन दिनों बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्मों की कतार है और वो जोखिम भरी कहानियां ही चुन रहे हैं और इसमें उन्हें लगातार सफलता भी मिली है.... ये पढ़े: 'इंडिया का जुगाड़.' मेड इन चाइना हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गड दिए हैं... आपको बता दें कि वो फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की शूटिंग करने के लिए बनारस पहुंच चुके हैं और वाराणसी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी.... इस फिल्म के निर्माता निर्देशक आनंद एल राय फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान के निर्माता हैं और इस फिल्म में आयुष्मान एक बार फिर से एक सामाजिक मुद्दे से जूझते हुए देखने को मिलेंगे....
"'इंडिया का जुगाड़.' मेड इन चाइना
नई दिल्ली : फिल्म इंडस्ट्री में अपनी ऐक्टिंग से लोगों को Impress करने वाले ऐक्टर ... या यूं कहे कि जजमेंटल है क्या में पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाले एक्टर राजकुमार राव अब फिल्म मेड इन चाइना लेकर हाजिर हैं.,,,, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है...जो काफी मजेदार है.... रिसेंटली ही इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया...और अब आखिरकार इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है....फिल्म के कास्ट ने ट्रेलर लॉन्च के लिए एक इवेंट रखा..जिस दौरान वो फिल्म के बारे में बात करते नज़र आए... बता दें कि ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है…. राजकुमार राव रघु के रोल में हैं... उनके और मौनी रॉय के बीच शानदार केमिस्ट्री देखाई गई है… सफल एंटरप्रन्योर बनने के लिए रघु चीन जाता है... जहां उनकी मुलाकात सेक्सोलॉजिस्ट बोमन ईरानी से होती है… रघु गुप्त रोग की एक ऐसी दवाई बनाती है, जो काफी कारगर साबित होती है... फिर खुलता है रघु की तरक्की का रास्ता…. ये पढ़े: फैंस को खिलाड़ी कुमार का रिटन गिफ्ट मगर गुजराती शख्स के रोल में राजकुमार राव इंप्रेसिव नहीं लग रहे हैं... वे गुजराती टोन पकड़ने में फेल लगते हैं...मेड इन चाइना से पहले मौनी रॉय फिल्म रोमिया अकबर वॉल्टर में नजर आई थीं... वहीं राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' जुलाई में रिलीज हुई थी... फिल्म में राजकुमार राव के साथ कंगना रनौत थी... मूवी ने अच्छा बिजनेस किया था.... अब दर्शकों को एक्टर की मेड इन चाइना से बेहद उम्मीदें हैं...
खेल

एसीयू प्रमुख ने की कोहली-धोनी की तारीफ...
नई दिल्ली : क्रिकेट खेल में एक बार फिक्सिंग का दाग लगा है। इस बार इंडिया की तमिलनाडु प्रीमीयर लीग पर फिक्सिंग के काले बादल के साए नजर आए हैं। जिसकी पूरी जांच बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के चीफ अजीत सिंह कर रहे हैं। ऐसे में जांच के दौरान चीफ अजीत सिंह ने सलाह दी की युवओं को क्रिकेट में फिक्सिंग से दूर रहना चाहिए और साथ ही उन्होंने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के नाम कभी फिक्सिंग में ना आने की बात भी कही।
एससीयू के प्रमुख अजीत सिंह का मानना है कि सट्टेबाज कभी भी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्टार खिलाड़ियों से संपर्क करने का प्रयास नहीं करेंगे क्योंकि इस कद के खिलाड़ी कभी भी सट्टेबाजों के झांसे में नहीं आएंगे।
ये पढ़े : पीवी.सिधु ने एक बार फिर मारी बाजी
इतना ही नहीं आगे भी एसीयू प्रमुख ने कहा, 'यह एक आजाद देश है और कोई भी टूर्नामेंट का आयोजन करा सकता है। लेकिन बीसीसीआई उसे मंजूरी देता है या नहीं इस बात और जरूर विचार किया जा सकता है।'
...
पीवी.सिधु ने एक बार फिर मारी बाजी...
नई दिल्ली : अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चाइना ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है. सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में बुधवार को पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चीन की ली जुए रुई को 21-18, 21-12 से हराया 2016 में चीन ओपन का खिताब जीतने वाली 24 साल की सिंधु और जुए रुई के बीच यह मुकाबला महज 34 मिनट तक चला. वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु ने पिछले महीने स्विट्जरलैंड के बासेल में हुई विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. वह इससे पहले दो बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं. ये पढ़े : धोनी-जीवा की pool party उधर, साइना नेहवाल प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. साइना को पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम्रुंगफान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. वर्ल्ड नंबर-8 साइना को वर्ल्ड नंबर-18 बुसानन ने 21-10, 21-17 से शिकस्त दी. यह मुकाबला 44 मिनट तक चला.
धोनी-जीवा की pool party...
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी की नई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें खूब शेयर किया जा रहा है.इन तस्वीरों को जीवा सिंह धोनी के अकाउंट से शेयर किया गया है. बता दें, बेटी के अकाउंट को पिता एमएस धोनी और मम्मी साक्षी मैनेज करते हैं. जीवा के 1.4 मिलियन फॉलोअर हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ स्वीमिंग पूल में एन्जॉय कर रहे हैं. ये पढ़े : भारत की बेटियों को मिलेगा पद्म भूषण सम्मान इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धोनी जीवा को स्विमिंग करवा रहे हैं . फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है - 'बेबी शार्क...' इस तस्वीर में जीवा को 'बेबी शार्क' बताया गया है. बता दें, साक्षी धोनी दोस्तों के साथ इटली में हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं, और ऐसे वक्त में धोनी अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
12 सितम्बर को शमी करेंगे सरेंडर...
नई दिल्ली : कोलकाता की अलीपुर अदालत ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वांरट जारी किया है। शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। अदालत ने शमी को 15 दिन के अंदर सरेंडर करने और जमानत की अर्जी देने के आदेश दिए हैं। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि शमी 12 सितम्बर को भारत लौटेंगे। इस समय वह अपने वकील सलीम रहमान के संपर्क में हैं। अधिकारी ने कहा, ये पढ़े : राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, “वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद शमी अमेरिका चले गए हैं और वह 12 सितम्बर को भारत लौटेंगे। कोर्ट से मिले गिरफ्तारी वारंट मामले में वह अपने वकील के संपर्क में हैं और उन्होंने इस मामले पर बोर्ड के लोगों से बात की है।”
राफेल नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, ...
नई दिल्ली : स्पेन के स्टार राफेल नडाल ने साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का सिंगल्स खिताब जीत लिया है. वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने फाइनल में रूस के डैनिल मेडवेडेव की चुनौती ध्वस्त की. नडाल ने वर्ल्ड नंबर-5 मेडवेडेव को 4 घंटे 51 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी. पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे 23 साल के मेडवेडेव का खिताब जीतने का सपना अधूरा रहा गया. इसके साथ ही 33 साल के नडाल ने 19वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल अपने नाम किया. नडाल अब अपने महान प्रतिद्वंद्वी 38 साल के रोजर फेडरर से महज 1 मेजर खिताब पीछे हैं. फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब के साथ शीर्ष पर हैं. ये पढ़े : विकेट में मलिंगा की सेंचुरी नडाल ने चौथी बार (2010, 2013, 2017, 2019) यूएस ओपन पर कब्जा किया है. इससे पहले उन्होंने 2017 में अमेरिकी ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी.
6th Phase Election 2019
धर्म-ज्योतिष

राहुकाल में हुआ चुनाव तारीखों का ऐलान, चुनावी परिणाम पर होगा ऐसा असर
लोकसभा चुनाव २०१९ का चुनावी बिगुल बज चुका है। रविवार शाम को ५ बजकर २९ मिनट से तारीखों का ऐलान शुरू हुआ था। उस ...
स्वास्थ्य
थायराइड को कैसें करें कट्रोल...
Sep 19-2019
घरेलु उपचार से डार्क सर्कल को करें दूर...
Sep 12-2019
जानें मेनोपॉज के बारे में ...
Sep 12-2019
किडनी रोग से कैसे करें बचाव...
Sep 07-2019
पोल
क्या पूर्वांचल की उम्मीदों पर खरी उतर पाएंगी कांग्रेस की नई महासचिव प्रियंका गांधी?
कृपया इस आसान सवाल का जवाब दें ।
FOLLOW US

Subscribe Our Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the update to you email