हरिद्वार: हरिद्वार की नवनिर्वाचित मेयर अनीता शर्मा शपथ लेने के बाद एक्शन मूड में आ गई हैं। मेयर अनीता शर्मा ने शपथ लेने के 24 घंटों के भीतर ही सड़कों पर निकलकर निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। कनखल के सती घाट पर पहुंची मेयर अनीता शर्मा ने सफाई व्यवस्था को परखा। क्षेत्र में गंदगी पाए जाने पर मेयर ने नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मेयर अनीता शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल तक नगर निगम में बीजेपी का बोर्ड रहने के बावजूद शहर में गंदगी पसरी हुई है। अब वे शहर को संवारने के लिए लगातार काम करेंगी। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।