गढ़वाल: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आगामी 12 से 14 जनवरी तक उत्तराखंड राज्य की मिनी झलक देखने को मिलेगी। बरेली शहर में हर साल आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले को इस बार भी उत्तरायणी जन कल्याण समिति के द्वारा इस मेले का आयोजन करने जा रही है. उत्तरायणी जन कल्याण समिति के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की आगामी 12 से 14 जनवरी तक बरेली के क्लब ग्राउंड में उतरायणी मेला मनाया जा रहा है. इस मेले में उत्तराखंड की सांस्कृतिक की झलक देखने को मिलेगी इसके साथ ही साथ उत्तराखंड के लघु कुटूर उद्योग से लोग रूबरू होंगे, साथी मेले में स्टॉल लगाए व्यापारियों को भी काफी फायदा होता है. उन्होंने कहा कि 1 दिन में उस मेले में मेले का व्यापार लगभग तीन करोड़ तक पहुंच जाता है. यही कारण है की मेले में उत्तराखंड के ज्यादातर व्यापारी इस मेले में व्यापार करने आते है. इसके साथ इस मेले को 25 साल होने जा रहे और इस मेले में जो 24 सालो से हमारे साथ जुड़े है उनको इस मेले के माध्य्म से उत्तरायणी जन कल्याण समिति सम्मानित करने जा रही है.
अब पढ़े ताज़ा खबरें KNEWS Latest App पर: डाउनलोड करें